भागलपुर: छात्र रेशम की मां सोनी देवी व पिता रंजीत साह ने मंगलवार को जिलाधिकारी से कहा कि रेशम हत्याकांड की मुख्य गवाह छोटी बेटी सृष्टि कुमारी को अपराधी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे परिवार के लोग दहशत में हैं. अपराधी देर रात घर के दरवाजा को पीटते हैं. िपरिजनों ने […]
भागलपुर: छात्र रेशम की मां सोनी देवी व पिता रंजीत साह ने मंगलवार को जिलाधिकारी से कहा कि रेशम हत्याकांड की मुख्य गवाह छोटी बेटी सृष्टि कुमारी को अपराधी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे परिवार के लोग दहशत में हैं. अपराधी देर रात घर के दरवाजा को पीटते हैं.
िपरिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. मृतक रेशम के परिजन मंगलवार को सरकारी सहायता के रुप में दिया गया चेक वापस करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. ज्ञात हो कि रेशम के परिवार को सहयोग के तौर पर मंत्री लेसी सिंह ने 20 हजार रुपये का चेक दिया था. हालांकि जिलाधिकारी ने रेशम के परिवार के लोगों को समझा-बुझा कर चेक रखने को कहा. रेशम की मां सोनी देवी ने बताया कि रेशम की हत्या के बाद से परिवार वालों को भी जान का खतरा बना हुआ है. अपराधी देर रात उनके घर का दरवाजा पीटते हैं. घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है. उन्होंने मांग की कि रेशम के हत्यारे को फांसी की सजा मिले. डीएम ने भरोसा दिलाया है कि केस का स्पीड ट्रायल चला कर जल्द सजा सुनायी जायेगी. पिता रंजीत साह ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है.
अब कौन सी खुशी
दो बेटियों की हत्या के बाद कोमल और रेशम के परिजन दीपावली का त्योहार नहीं मनायेंगे. दोनों के घरों में दीपावली की रात अंधेरा छाया रहेगा. कोमल के परिजनों ने कहा कि बेटी की हत्या से उनके घर की रोशनी चली गयी है. रेशम के परिजन घटना से टूट चुके हैं. उनका कहना है कि अब क्या दीपावली और क्या दशहरा.
सुपरविजन में जुड़ी कई धाराएं
इस केस के सुपरविजन में सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने कांड को सत्य पाया है और कई धाराएं जोड़ने का निर्देश आइओ को दिया है. रेशम नाबालिग थी और उसके साथ अभिषेक छेड़खानी करता था. इस कारण एएसपी की ओर से इसमें पोक्सो (प्रिवेनशन ऑफ चिल्ड्रेन फार्म सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट-2012) की भी धाराएं जोड़ी गयी है. साथ ही छेड़खानी के क्लाउज भी जोड़े गये हैं. पहले यह कांड 302, 354 की धारा तहत दर्ज हुआ था. लेकिन सुपरविजन के दौरान इसमें अन्य धाराएं भी जोड़ा गया.