भागलपुर: लोक नायक जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल, भागलपुर में अनुबंध पर प्रतिनियुक्त दंत चिकित्सक डॉ रेणुका दुबे व डॉ उज्जवल कुमार ने डाटा सेंटर ऑपरेटर देवाशीष कुमार पांडे को औकात में रहने की हिदायत दी है. रेणुका दुबे ने ऑपरेटर को चप्पल से मारने की बात कही है, जबकि डॉ उज्ज्वल ने दूरभाष पर अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया.
इस आशय से एसएसपी राजेश कुमार को अवगत कराया गया है व सिविल सजर्न को भी इसकी लिखित जानकारी दी गयी है. एसएसपी को दिये गये पत्र में देवाशीष ने कहा है कि डॉ उज्जवल कुमार ने फोन पर गालियां दी और घर जाकर जान मारने की धमकी दी है.
ऑपरेटर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर धमकी व गाली-गलौज की रिकार्डिग भी उपलब्ध करायी जा सकती है. देवाशीष पांडे ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि उसके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है. उसने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि उसे आशंका है कि डॉ रेणुका दुबे द्वारा भी उस पर गंभीर आरोप लगाये जा सकते हैं.