भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर बगीचा में गुरुवार दोपहर एक नाबालिग लड़की के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसकी अस्मत लूटी गयी. लड़की की उम्र करीब 14 वर्ष के आसपास है और वह दुआपुर गांव की रहने वाली है. उसकी मां नहीं है और पिता मुंबई में पावर लूम में काम करते हैं. लड़की अपने छोटे भाई के साथ गांव में रहती है.
सब्जी खरीदने जा रही थी हाट : दोपहर में सब्जी खरीदने गांव का साप्ताहिक हाट जा रही थी, तभी सलेमपुर बगीचा के इशाक व दो अन्य लड़के ने मिल कर उसे पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर बगीचा में ले गये. वहां तीनों ने उसकी आबरू लूटी. घटना के बाद तीनों लड़के भाग निकले. एक राहगीर ने पीड़िता को कजरैली थाना पहुंचा दिया, क्योंकि घटनास्थल से कजरैली थाना सटा हुआ है.
कजरैली पुलिस ने मामले की जानकारी तुरंत जगदीशपुर थाने को दी. पीड़िता के बयान पर इशाक व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मेडिकल जांच के लिए भेजा सदर अस्पताल : पीड़िता को रात में मेडिकल जांच के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार कजरैली थाना पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है.