भागलपुर: आरडीडीइ व कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद को 15 दिन बीत चुके हैं. इतने दिनों से आरडीडीइ, डीइओ व डीपीओ कार्यालय के कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर हैं.
मामले को लेकर दोनों पक्षों में अब तक कोई वार्ता नहीं हो पायी है. संगठन के जिला मंत्री कुमार राहुल ने बताया कि मामला बिगड़ चुका है. कर्मचारी आत्म सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. आरडीडीइ द्वारा बार -बार कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ित किये जाने पर चुप बैठने वाले नहीं है.
कर्मचारी 15 दिनों से कलम बंद हड़ताल पर हैं, लेकिन कोई वरीय अधिकारी मामला सुलझाने नहीं आया है. आरडीडीइ गलत बयानबाजी कर मांग मानने की बात कर रहे हैं. लेकिन इसकी कोई लिखित सूचना कर्मचारियों को नहीं दी गयी है. सारे कर्मचारी आरडीडीइ के स्थानांतरण की मांग पर अडिग हैं.
बोले आरडीडीइ ने : इधर आरडीडीइ राधे प्रसाद ने कहा कि मांगें मान लिये जाने पर हड़ताल खत्म हो जाती है, लेकिन कर्मचारी अश्विनी कुमार अवस्थी व राजन कुमार के साजिश के तहत कर्मचारी काम पर लौटना नहीं चाहते हैं. सरकार के पास सारी सूचना पहुंच चुकी है. पूर्व में ही कर्मचारियों की मांग मान ली गयी थी. सहमति पत्र कर्मचारियों को बनना था, लेकिन उन्होंने तैयार नहीं किया. इधर, दहशरा सर पर है. सरकार से आवंटन भी प्राप्त हो चुका है. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अलग -अलग नियोजन के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. हड़ताल के कारण आरडीडीइ कार्यालय में 20 दिन से काम बाधित है. उन्होंने बताया कि कार्यालय के आदेशपाल ने गलत मंशा से आवास की बिजली खराब करने की कोशिश शनिवार को की.