भागलपुर: नया बाजार, टीएनबी कॉलेजिएट के सामने की गली में रहनेवाली ज्योति चूड़ीवाला नामक एक महिला ने अपने पति संजय चूड़ीवाला पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.
महिला का कहना है कि उसे और उसके तीन बच्चों को घर में कैद कर रखा गया है. शनिवार को महिला के माता, पिता और भाई नया बाजार पहुंचे और घर के बाहर हंगामा किया. उन लोगों ने फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही महिला को कैद से रिहा कर दिया गया था. महिला ने भी मामले की शिकायत महिला थाने में की है, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई. ज्योति और संजय की शादी 15 साल पूर्व हुई थी. दोनों से तीन बच्चे हैं. संजय ट्रेवल एजेंट है. महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. ज्योति का कहना है कि संजय अक्सर शराब पीकर मारपीट करता है. खर्च भी नहीं देते हैं. किराये के पैसों से घर चलाती हूं और बच्चों को पढ़ाती हूं.
आरोप गलत, खुद ही लगा लिया ताला : संजय
पति संजय चूड़ीवाला ने कहा कि उनकी पत्नी झूठा आरोप लगा रही है. तीन माह से पत्नी उन्हें घर में घुसने नहीं देती है. गेट पर खुद ही ताला लगा दी है और कहती है मुङो घर में कैद कर रखा गया है. तीन माह से मैं इधर-उधर भटक रहा हूं और जैसे-तैसे होटल में खाना खाता हूं. हर दिन रात में घर के बाहर आकर दरवाजा खोलने का अनुरोध करता हूं, लेकिन पत्नी दरवाजा नहीं खोलती है. हर माह घर का किराया पत्नी ले लेती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च चलता है.
कौन है संजय चूड़ीवाला
संजय चूड़ीवाला ट्रेवल एजेंट है. रेलवे के तत्काल आरक्षण टिकट की कालाबाजारी के आरोप में संजय चूड़ीवाला एक बार गिरफ्तार भी हो चुका है.