भागलपुर: पुणे के वकाड इलाके से मालिक की हत्या कर भागे एक आरोपी की खोज में शनिवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी दादर एक्सप्रेस को रोक कर पुलिस ने उसमें छापेमारी की.
छापेमारी में जीआरपी और जिला पुलिस के कई अफसर और जवान शामिल थे. 20 मिनट तक सादे लिबास में पुलिस ट्रेन के जनरल और स्लीपर बोगी में तलाशी करती रही. फरार हत्या आरोपी की तसवीर से ट्रेन पर सवार यात्रियों के चेहरे का मिलान किया. पुणो पुलिस ने भागलपुर पुलिस को सूचना दी थी कि हत्या आरोपी कमल कांति कुंज उर्फ तपन दादर एक्सप्रेस से गुवाहाटी जा रहा है.
इस सूचना पर विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, जीआरपी थानेदार बिंदेश्वरी यादव, ललमटिया थानेदार रोहित कुमार सिंह, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह व जिला बल और जीआरपी 50 जवान के साथ प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुंचने से पूर्व तैनात हो गये. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आकर रुकी, सारे पुलिसकर्मी अलग-अलग टुकड़ियों में बंट गये. बोगियों में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया. इनमें एक कूच विहार का रहने वाला है, जबकि दूसरा बोगांई गांव का. कूच विहार निवासी संदिग्ध का नाम भी आरोपी से मिलता-जुलता था. पुलिस ने उसे ट्रेन से नीचे उतार कर पूछताछ की. उसने बताया कि वह मलाड इलाके में काम करता है और पूजा में घर लौट रहा है. उसने अपना परिचय-पत्र भी पुलिस को दिखाया. पुलिस ने उसके सामान की भी तलाश ली. 20 मिनट की पूछताछ के बाद पुलिस को ट्रेन में असली हत्या का आरोपी नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन भागलपुर से खुली.