27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी चोरों ने की सरेआम फायरिंग

भागलपुर:आदमपुर थाना क्षेत्र के मशाकचक, शरतचंद्र पथ में शनिवार को मवेशी चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से सरेआम हवाई फायरिंग की. हड़बड़ी में बदमाशों की गाड़ी से टकरा कर दो रिक्शा चालक जख्मी भी हो गये. चौक से सटे गली में अधिक भीड़-भाड़ होने के कारण बदमाश मवेशियों से भरी […]

भागलपुर:आदमपुर थाना क्षेत्र के मशाकचक, शरतचंद्र पथ में शनिवार को मवेशी चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से सरेआम हवाई फायरिंग की. हड़बड़ी में बदमाशों की गाड़ी से टकरा कर दो रिक्शा चालक जख्मी भी हो गये. चौक से सटे गली में अधिक भीड़-भाड़ होने के कारण बदमाश मवेशियों से भरी गाड़ी को छोड़ कर पैदल भाग निकले. मौके पर पहुंचे आदमपुर थाने के एसआइ एसपी मंडल ने मवेशी चोरों के वाहन को जब्त कर लिया है. गाड़ी में पांच बकरियां थीं. हालांकि पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भागने के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और इसके बाद गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया जाता है कि सारे मवेशी तिलकामांझी थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था. वाहन से जख्मी दोनों रिक्शा चालक का इलाज स्थानीय एक क्लिनिक में हुआ. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.

क्या है मामला. तिलकामांझी थाना क्षेत्र से मवेशी चोरी कर चोर वाहन से लेकर भाग रहे थे. चोरी की भनक मिल जाने के कारण एक पुलिसकर्मी वाहन का पीछा करने लगा. घंटाघर चौक के पास आकर मवेशी चोरों का हिम्मत जबाव दे गया, क्योंकि वहां काफी भीड़-भाड़ और जाम था. इस कारण चोर वाहन से नीचे उतर कर भागने लगे. इस दौरान फायरिंग भी की गयी. मवेशी चोर तो भाग निकले, लेकिन पुलिस ने उनके वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस जब्त वाहन के मालिक का पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें