Advertisement
बरारी में युवक को गोली मारी, काटा, फिर जलाया
घर से दलित युवक को ले गये थे आरोपी भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के पीपली धाम, गैस गोदाम के पास दलित युवक की जघन्य हत्या से लोग सहम गये. गुरुवार देर रात अपराधियों ने चंदन चौधरी (30) नामक एक युवक को गोली मार दिया. फिर उसके शरीर को धारदार हथियार से जगह-जगह काट डाला. […]
घर से दलित युवक को ले गये थे आरोपी
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के पीपली धाम, गैस गोदाम के पास दलित युवक की जघन्य हत्या से लोग सहम गये. गुरुवार देर रात अपराधियों ने चंदन चौधरी (30) नामक एक युवक को गोली मार दिया. फिर उसके शरीर को धारदार हथियार से जगह-जगह काट डाला. इसके बाद पेट्रोल डाल कर चंदन को जला दिया. यही नहीं, जलते युवक के साथ उसकी मोटरसाइकिल को भी आग में झोंक दिया. इससे चंदन और उसकी मोटरसाइकिल धू-धू कर जल गयी.
मृतक बरारी के ही कटहलबाड़ी मोहल्ले का रहनेवाला था और पेशे से रंग मिस्त्री था. पुलिस ने घटनास्थल से तीन कचिया, चंदन का अधजला शव और उसकी अधजली मोटरसाइकिल बरामद की है. पत्नी प्रीति के बयान पर पुलिस ने आठलोगों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली और तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस मामले को पुराने विवाद से जोड़ कर देख रही है. क्षण भर में जला घर : चंदन की हत्या से भड़के लोगों ने आरोपी नकुल यादव और श्रवण यादव के राजीव कॉलोनी स्थित घर में आग लगा दी. इससे पूरा घर क्षण भर में जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझायी. आगजनी में दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद से नकुल, श्रवण समेत अन्य सारे आरोपी भागे हुए हैं. श्रवण यादव बरारी क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रहा है.
रात 9.30 बजे घर पर आया था नकुल : मृतक की पत्नी प्रीति ने बताया कि रात 9.30 बजे नकुल यादव उसके घर पर आया था. नकुल, चंदन को बुला कर अपने साथ ले गया. चंदन के साथ उसका दोस्त रितेश भी था. चंदन ने अपनी मोटरसाइकिल पर रितेश को बैठाया और आगे-आगे नकुल था. वह पत्नी से बोल कर गया कि तुरंत लौट कर आ जायेगा, कुछ काम आ गया है. लेकिन देर रात तक घर नहीं आया. इस पर पत्नी को चिंता भी हुई. लेकिन रात के अंधेरे में पत्नी कहां खोजने जाती.
ज्यादा रात हो जाने के कारण प्रीति दोनों बच्चों को लेकर सो गयी. सुबह करीब चार बजे रितेश घर पर आया और बताया कि चंदन को नकुल समेत अन्य लोगों ने बेहरमी से पीटा, फिर गोली मारी दी. किसी तरह वह अपराधियों के चंगुल से भाग निकला. यह सुन परिचितों के साथ प्रीति पीपली धाम पहुंची तो वहां चंदन की अधजली लाश गंगा किनारे पड़ी हुई थी. लाश के ऊपर उसकी मोटरसाइकिल पड़ी थी, जो बुरी तरह से जल चुकी थी. चंदन का सिर्फ दोनों पैर ही बचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement