27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने करायी दूसरी शादी

कहलगांव: औरत सब कुछ सह सकती है, लेकिन अपनी सौतन कभी नहीं, लेकिन कहलगांव के अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मां शीतला मंदिर में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे एक पत्नी ने खुद अपनी इच्छा से अपने पति की दूसरी शादी रचा दी. पति ने भी पहली पत्नी के सामने दूसरी पत्नी के मांग में […]

कहलगांव: औरत सब कुछ सह सकती है, लेकिन अपनी सौतन कभी नहीं, लेकिन कहलगांव के अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मां शीतला मंदिर में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे एक पत्नी ने खुद अपनी इच्छा से अपने पति की दूसरी शादी रचा दी. पति ने भी पहली पत्नी के सामने दूसरी पत्नी के मांग में सिंदूर भरा.

क्या है मामला
कहलगांव के प्रखंड कार्यालय के बगल में भाड़े के मकान में मुन्ना बनर्जी अपनी पत्नी बसंती देवी के साथ रहते हैं. मुन्ना अपनी टाटा 407 गाड़ी चला कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. बगल में एक अन्य परिवार में विधवा मां अपने एक पुत्र सुधांशु और बेटी शोभा रानी सिन्हा के साथ रहते थे. यह लोग मूलत: नाथनगर के चंपानगर बंगाली टोला के रहने वाले है.

पति की मृत्यु के बाद विधवा मां एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी के घर चौका बरतन कर अपने दोनों बच्चों का भरण-पोषण करती थी. बेटी 2007 में ही नाथनगर के गर्ल्‍स हाइस्कूल से मैट्रिक पास की थी, जो लगभग 24 साल की हो गयी थी. गरीबी के कारण उसका विवाह नहीं हो रहा था. लड़की किसी लड़के से प्रेम करती थी और उससे विवाह भी करना चाहती थी, लेकिन उसका भाई सुधांशु उसके साथ मारपीट करता था और उसके प्रेमी के साथ शादी का विरोध भी.

एक दिन भाई के अत्याचार से तंग आकर वह कुएं में कूदने जा रही थी, उसी समय बगल से मुन्ना बनर्जी गुजर रहा था. उसने पीछे से शोभा को कुएं में कूदने से पहले रोक लिया और अपने घर ला कर पत्नी के सामने खड़ा किया तो लड़की की दर्दनाक कहानी सुन कर पहली पत्नी बसंती देवी ने उसके सामने पति से शादी करने का प्रस्ताव रखा तो वह तैयार हो गयी और राजी-खुशी उसने अपने पति के साथ शोभा की शादी करवा दी.

शामिल हुए सारे अधिवक्ता
मुन्ना और शोभा की शादी में अनुमंडल न्यायालय के सभी उपस्थित अधिवक्ता मौजूद हुए. मुद्रांक एवं स्टेशनरी विक्रेता संजय झा ने उसकी शादी मंत्रोच्चर के साथ करवायी. मौके पर अगिAशमन सेवा के सभी पुलिस मौजूद थे. सबों ने मुन्ना के पहली पत्नी के दयालु स्वभाव की काफी सराहना की.

खुश है शोभा रानी
परिवार के अत्याचार से त्रस्त शोभा मुन्ना से शादी के बाद काफी खुश है. मुन्ना तो खुश है ही उसकी पहली पत्नी बसंती भी खुश है. उसका कहना है कि शोभा की दास्तां सुनी तो दया आ गयी और उसे अपनी बहन की तरह पति के साथ रखने को तैयार हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें