भागलपुर : अपहरण के बाद छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी कराने के मामले में आरोपी मोंटी के आरोपित परिजनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इश्तेहार निकालेगी. बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर इसकी इजाजत मांगी है. ज्ञात हो कि सनोखर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण कर लिया गया था. उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा विवाह भी किया गया. बाद में पुलिस ने पीडि़ता को बरामद किया और आरोपी मोंटी को हिरासत में ले लिया गया.
इस संबंध में पीडि़ता की मां ने आरोपी लड़के के पिता, मां, बहन व मामा को भी आरोपी बनाया था. मोंटी के अलावा शेष आरोपित पकड़ से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट प्रे भी किया है. पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. मामले के जल्द निष्पादन के लिए बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में इश्तेहार के लिए आवेदन दिया है.