भागलपुर: सर! मेरा धोखे से अपहरण किया गया. धर्म परिवर्तन करा मेरी जबरन शादी करायी गयी. दूसरा धर्म कबूल करने के लिए मुङो बाध्य किया गया.
ऐसा नहीं करने पर मुङो शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गयी. मेरा कई बार यौन शोषण किया गया. यह कहना था पीड़ित छात्रा का.
शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण कुमार की अदालत में पीड़ित छात्र का 164 के तहत दोबारा बयान कलमबद्ध हुआ. छात्र ने जुडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पूरी घटना बतायी. पीड़िता ने बताया कि पूर्व में वह आरोपी पक्ष के दबाव में आ गयी थी, इस कारण भय से उनके पक्ष में बयान दे दिया था. छात्र के दोबारा 164 के तहत बयान के लिए गुरुवार से पुलिस और कोर्ट में प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन गुरुवार को बयान नहीं हो सका था. शुक्रवार को बयान हुआ.
विहिप की बैठक आज
भागलपुर . विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा सहित अन्य संगठन के सदस्य शुक्रवार की शाम लड़की की मां को देखने जेएलएनएमसीएच गये. श्री सिन्हा ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी संगठनों के साथ बैठक होगी. इसके बाद आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जायेगा. इधर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय साह ने भी कहा है कि पीड़िता को न्याय मिलनी चाहिए. जिला प्रशासन को चाहिए कि इस मामले को जल्द से जल्द निबटा ले, साथ ही पीड़िता को सुरक्षा दे.