24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रक्रिया रही अधूरी नहीं हो पाया दोबारा 164 का बयान

भागलपुर: 11वीं की छात्र के अपहरण और धर्म परिवर्तन करा शादी करने के मामले में गुरुवार को पीड़िता का दोबारा 164 का बयान नहीं हो पाया. कुछ कानूनी प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण बयान नहीं हुआ. एसएसपी के अनुसार अब शुक्रवार को बयान कराया जायेगा. दूसरी ओर पुलिस की सुरक्षा में लगातार कोर्ट में बैठे […]

भागलपुर: 11वीं की छात्र के अपहरण और धर्म परिवर्तन करा शादी करने के मामले में गुरुवार को पीड़िता का दोबारा 164 का बयान नहीं हो पाया. कुछ कानूनी प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण बयान नहीं हुआ.

एसएसपी के अनुसार अब शुक्रवार को बयान कराया जायेगा. दूसरी ओर पुलिस की सुरक्षा में लगातार कोर्ट में बैठे रहने के कारण तनाव व गरमी से पीड़ित छात्र की तबीयत खराब होने लगी थी. इस पर पीड़िता की मां कृष्णा सिन्हा काफी नाराज हुईं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझ कर परेशान कर रही है. इधर, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा ने कहा कि बयान के बाद संगठन आगे की रणनीति तय करेगा.

पुलिस घेराबंदी के बीच रखा गया मां-बेटी को : बयान के लिए पीड़ित छात्र को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वृजेंद्र कुमार राय की अदालत में लाया गया था.उसे सुबह 11.30 बजे पुलिस सुरक्षा में मां कृष्णा सिन्हा के साथ लाया गया. लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण बयान नहीं हो पाया.

इस दौरान कोर्ट परिसर में पुलिस की घेराबंदी के बीच दोनों को रखा गया था. किसी को उन दोनों से मिलने नहीं दिया जा रहा था. कोर्ट परिसर में भारी संख्या में तैनात पुलिस हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुई थी. पीड़िता को देखने और मामले की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में दिन भर गहमागहमी रही. दूसरी ओर मोंटी के पांच आरोपी परिजनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गुरुवार को भी जगह-जगह छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार छापेमारी के लिए बनायी गयी पुलिस टीम ने भागलपुर के अलावा अन्य जिलों में भी छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें