भागलपुर: पिछले दो दिन से शहर में चल रहे बिजली संकट का निदान रविवार को भी नहीं हो सका है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के पीआरओ हरेराम पांडेय की ओर से कहा गया था कि 24 घंटे में सुधार हो जायेगा. लेकिन बिजली संकट बरकरार है.
आपूर्ति में भी कटौती हो रही है. एक बार में तीन चौथाई शहर की बत्ती गुल रहती है. सिर्फ एक चौथाई शहर को बिजली मिलती है. ऊमस व गरमी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.
रविवार को दिन भर बिजली क टौती का दौर चलता रहा. शाम के बाद चार-चार घंटे तक बिजली नहीं मिली. बिजली कट के कारण लोग घरों में संडे की छुट्टी का मौज नहीं ले सके. टीवी बेकार पड़ा रहा. सबसे ज्यादा पानी की समस्या बनी रही. सुबह से लेकर पूरी रात शहर के एक हिस्से को ही बिजली मिली. मध्य शहर को 24 घंटे में चार घंटे बिजली मिली. दक्षिणी शहर को तीन घंटे ही आपूर्ति संभव हो पायी. भीखनपुर को रात साढ़े नौ बजे बिजली मिली, तो 10-10 मिनट में दो बार अर्थ फॉल्ट के कारण बिजली चली गयी. आवंटन में कटौती और लोकल फॉल्ट के कारण पूरा शहर बिजली की समस्या से जूझ रहा है.