भागलपुर: सेना की बहाली के लिए प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों ने रविवार को दो अलग-अलग पथों को जाम कर विरोध जताया. सूचना मिलने पर आदमपुर, तिलकामांझी व इशाकचक पुलिस पहुंची. अभ्यर्थियों को समझा-बुझा कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया.
पंचवटी होटल के पास मुख्यपथ से पुलिस ने एंबुलेंस गाड़ी को किसी तरह से पार कराया. मौके पर पहुंचे दारोगा हरेंद्र प्रसाद सिंह, आदमपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार व तिलकामांझी के दारोगा राज कुमार झा को अभ्यर्थियों ने बताया कि दस जून को सेना की बहाली पूर्णिया में होनेवाली है. अनुमंडल आवास प्रमाणपत्र के लिए रविवार को एसडीओ कार्यालय से प्रमाणपत्र दिये जाने का भरोसा दिया गया. लेकिन आज एसडीओ कार्यालय खुला ही नहीं.
दारोगा हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अभ्यर्थियों को एसडीओ कार्यालय अपने साथ ले गये और वरीय अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें प्रमाणपत्र दिलवाया. बता दें कि सूचना मिलने पर एसडीओ सुनील कुमार अपने कार्यालय पहुंचे थे.