भागलपुर: अर्धनिर्मित चंपा और भैना पुल के दिन बहुरेंगे. बरसात के बाद फिर से टेंडर होगा. राष्ट्रीय उच्च पथ, पटना को मंत्रलय से हरी झंडी मिल गयी. विभाग ने कंसल्टेंट से भी बात कर ली है. कंसल्टेंट अगले एक सप्ताह के अंदर भागलपुर पहुंच रहे हैं.
पटना के अधिकारी ने बताया कि हाल के कुछ दिन पहले भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर चंपा पुल व भैना पुल के फाइल को रखा. अनुमति मिल गयी है. केवल चिट्ठी मिलने का इंतजार हो रहा है. जल्द ही चिट्ठी मिल जायेगी. इससे पहले कंसल्टेंट पहुंच कर एस्टिमेट के लिए कागज तैयार करेगा.
महंगाई का असर पड़ेगा
अर्धनिर्मित चंपा व भैना नदी के पुल निर्माण कार्य पर महंगाई का असर पड़ेगा. अगर समय से पुल का निर्माण होता तो, चंपा पुल 11.78 करोड़ में और भैना पुल 11.60 करोड़ में बन कर तैयार हो गया होता. हालांकि भैना पुल का निर्माण कार्य में 8.18 करोड़ व चंपा पुल का निर्माण कार्य में 4.61 करोड़ खर्च हो चुका है.
बाकी के काम कराने में राशि का ढ़ाई गुणा ज्यादा खर्च हो सकता है.