भागलपुर : जिले का सबसे बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच में मरीजों को बरामदे में फर्श पर लेट कर इलाज कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को पत्र भेज कर वार्षिक स्वास्थ्य जांच में की गयी सहूलियत का उल्लेख किया है. कहा गया है कि मरीजों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए पदाधिकारियों को इलाज के दौरान कम समय लगे और असुविधा न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की जाये.
इसके लिए विभिन्न सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए सिविल सर्जन को सूचना देकर समय निर्धारित कराया जा सकता है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सकीय जांच का पैकेज भी बनाया गया है, जिसमें पुरुषों के लिए दो हजार रुपये और महिलाओं के लिए 2200 रुपये निर्धारित किया गया है. किसी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्स-रे चेस्ट, एबडोमेन का अल्ट्रासाउंड व इसीजी जांच करा सकते हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच सुविधा को स्वास्थ्य विभाग ने सुलभ कर दिया है. अब वे अपनी वार्षिक स्वास्थ्य जांच सभी निकटतम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, सीजीएमएस द्वारा मान्यताप्राप्त सरकारी चिकित्सा संस्थान, निजी चिकित्सा संस्थान में करा सकते हैं.