भागलपुर : सृजन घोटाला मामले में भू-अर्जन विभाग ने जो मनीसूट दायर कराया है, उसमें इंडियन बैंक से 131 करोड़ 92 लाख 95 हजार 509.81 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा से 301 करोड़ 38 लाख 31 हजार 851.08 रुपये वसूली करने का उल्लेख किया गया है. भू-अर्जन विभाग ने सूद समेत राशि को जोड़ कर वसूली करने का निर्णय लिया है.
अब अदालत जो आदेश पारित करेगा, उसके मुताबिक कार्रवाई होगी. भू-अर्जन विभाग ने अदालत में मनीसूट दायर कराया है. बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक से राशि वसूली के लिए यह मामला दर्ज कराया गया है. इससे पहले राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने भू-अर्जन को कंटीजेंसी फंड से मनीसूट दायर करने की अक्तूबर में ही अनुमति दे Â बाकी पेज 15 पर
सृजन घोटाला : दो दी थी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों बैंकों से राशि वसूली के लिए मनीसूट दायर कराया गया है. ज्ञात हो कि विभिन्न विभागों के सरकारी खाते से घोटाले हुए थे. घोटालेबाजों ने भू-अर्जन विभाग को भी नहीं छोड़ा था. इस जालसाजी तरीके से निकासी मामले में सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के सभी पदधारकों, घंटाघर के आरपी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा व पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक के तत्कालीन व वर्तमान शाखा प्रबंधक आरोपित हैं. मामले की जांच सीबीआइ कर रही है.