35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वॉलीबॉल सिंथेटिक कोर्ट निर्माण को ले मेयर ने प्रधान सचिव को दिया ज्ञापन

भागलपुर : मेयर सीमा साहा ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में वॉलीबॉल के दो सिंथेटिक कोर्ट, लाइट के साथ मिनी गैलरी के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया. मेयर ने मंगलवार को पटना में एकदिवसीय राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला में भी भाग लिया. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में […]

भागलपुर : मेयर सीमा साहा ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में वॉलीबॉल के दो सिंथेटिक कोर्ट, लाइट के साथ मिनी गैलरी के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया. मेयर ने मंगलवार को पटना में एकदिवसीय राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला में भी भाग लिया.

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में विभिन्न खेलों के साथ-साथ वॉलीबॉल एवं लगभग दौ सौ अधिक खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया जाता है. सैंडिस कंपाउंड में कोर्ट की कोई व्यवस्था नहीं है. पत्र में कहा गया है कि जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों का चयन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है.
साथ ही इस खेल से कई खिलाड़ियों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की है. सैंडिस कंपाउंड स्थित क्रिकेट सहित अन्य खेलों की आधारभूत संरचना का निर्माण करने की योजना भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत प्रस्तावित है. पत्र में मेयर ने कहा है कि स्मार्ट सिटी योजना को ध्यान में रखते हुए दो कोर्ट का उच्च स्तरीय निर्माण कार्य कराया जाये. इसक साथ ही मेयर ने कई और बिंदुओं पर आग्रह किया है.
जैन मंदिर नाला निर्माण कास्टीमेट भेजा गया विभाग को
भागलपुर : जैन मंदिर नाला निर्माण को लेकर नगर निगम ने मुख्यालय को स्टीमेट भेज दिया. दो करोड़, बीस लाख रुपया का स्टीमेट बनाकर भेजा गया है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि नाला निर्माण को लेकर दो करोड़, बीस लाख का स्टीमेट बनाया गया है. इसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू हो जायेगी.
17 जनवरी को पटना में हुई बैठक में जैन मंदिर नाला निर्माण एक माह में करने की बात कही गयी थी. नाला निर्माण नहीं होने के कारण जैन मंदिर के आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें