35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव के टुकड़े कर फेंका

रंगरा(नवगछिया) : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित बनियां गांव के वार्ड नंबर दो निवासी नीरज शर्मा की पत्नी किरण देवी का टुकड़ों में बंटा शव रविवार की देर शाम बनियां हाल्ट के पास से मिला. उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. सिर हॉल्ट से चार सौ मीटर दूर एक मकई की […]

रंगरा(नवगछिया) : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित बनियां गांव के वार्ड नंबर दो निवासी नीरज शर्मा की पत्नी किरण देवी का टुकड़ों में बंटा शव रविवार की देर शाम बनियां हाल्ट के पास से मिला. उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. सिर हॉल्ट से चार सौ मीटर दूर एक मकई की खेत में और पैर दो सौ मीटर दूर अरहर की खेत में मिला. शरीर के अन्य हिस्से को भी काट कर दो सौ मीटर के दायरे में फेंक दिया गया था.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को इकट्ठा किया और उसके मायके वालों को बुलाया. मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को एक बोरे में इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा.
भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मृतका के भाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी रोहित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसके ससुर, सास व ननद सहित छह लोगों को नामजद किया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपित मृतका की छह माह की बेटी को लेकर फरार हैं.
शव देख फफक कर रो पड़े परिजन
शव देखते ही किरण के मायके वाले फफक कर रो पड़े. भाई रोहित ने बताया कि किरण हमारे परिवार की लाड़ली थी. बड़े धूम-धाम से दो वर्ष पहले बनियां में प्रभाष शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा से उसकी शादी करायी थी. शादी के छह माह बाद दहेज में बाइक और डेढ़ लाख रुपये की मांग उसके ससुराल वाले करने लगे. हमलोग देने में सक्षम नहीं थे. इस कारण किरण को ससुराल में तरह-तरह की प्रताड़ना दी जाने लगी और अंतत: उसकी हत्या कर दी गयी.
कहते हैं ग्रामीण
इधर बनियां के ग्रामीणों का कहना है कि किरण को प्रताड़ित किया जाता था. इससे आजिज आकर उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी. उसका शरीर कई हिस्सों में कट गया था. उसके ससुराल वालों ने कई हिस्से में कटे शव को इधर उधर छिपा दिया. ग्रामीण भी मानते हैं कि किरण की मौत के जिम्मेदार उनके ससुराल वाले ही हैं.
बनियां हाल्ट के पास टुकड़ों में मिली लाश
शव देख फफक पड़े मृतका के परिजन, छह माह की बच्ची को लेकर ससुराल वाले फरार
कहते हैं थानाध्यक्ष
रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें