भागलपुर : कार्मेल स्कूल में वर्ग सातवीं कि छात्रा अर्पिता कुमारी का चयन बिहार तलवारबाजी टीम में हुआ. जिला तलवारबाजी के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि 13 से 15 जनवरी तक एमएलआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैदराबाद में 16वीं कैडेट अंडर 17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता चल रही है.
इसमें बिहार टीम से फॉयल इवेंट में भाग ले रही है. संघ के संरक्षक सय्यद शाह हसन मानी, अध्यक्ष डॉ तपन कुमार घोष, उपाध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, डॉ शाहिद रज़ा ज़माल, डॉ सदानंद झा, महासचिव राजेश कुमार साह, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राजेश नंदन व अन्य ने शुभकामनाएं दी.