भागलपुर : बिजली का कनेक्शन आसानी से लोगों को मिले और इसमें पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन व्यवस्था की है. कोई इच्छुक व्यक्ति घर बैठ बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उन्हें बिजली ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और न ही जूनियर इंजीनियर से ऊपर तक के अधिकारियों की खुशामद करनी होगी.
Advertisement
मोबाइल एप से अब बिजली कनेक्शन नहीं लगाना होगा दफ्तर का चक्कर
भागलपुर : बिजली का कनेक्शन आसानी से लोगों को मिले और इसमें पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन व्यवस्था की है. कोई इच्छुक व्यक्ति घर बैठ बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उन्हें बिजली ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और न ही जूनियर इंजीनियर से ऊपर तक के अधिकारियों की […]
15 दिनों में मीटर लगेगा और कनेक्शन भी मिलेगा. भागलपुर में ‘सुविधा’ नामक मोबाइल एंड्राइड एप व वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था एक जनवरी से लागू कर दी गयी है. इस नयी व्यवस्था से अब कनेक्शन देने के नाम पर इंजीनियरों की मनमानी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा.
सुविधा केंद्र स्तर से हैंडल होंगे ऑनलाइन आवेदन : इच्छुक व्यक्तियों द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन को सुविधा केंद्र स्तर से हैंडल होंगे. सुविधा केंद्र डिवीजन व सब डिवीजन स्तर पर स्थापित किया गया है. भागलपुर शहर के लिए एक डिवीजन व तीन सब डिवीजन मोजाहिदपुर, नाथनगर व तिलकामांझी के नाम से है. लोगों की मदद के लिए डिवीजन स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement