भागलपुर : काजीचक में काली मंदिर के नजदीक मंगलवार देर रात करीब 9:40 बजे छिनतई के दौरान अपराधियों ने कारोबारी की गाेली मारकर हत्या कर दी. व्यवसायी राजीव कुमार साह वारसलीगंज (गणेश मंदिर के नजदीक) के रहने वाले थे. साह लाेहिया पुल के ठीक नीचे कलाली गली स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने स्टाफ विकास […]
भागलपुर : काजीचक में काली मंदिर के नजदीक मंगलवार देर रात करीब 9:40 बजे छिनतई के दौरान अपराधियों ने कारोबारी की गाेली मारकर हत्या कर दी. व्यवसायी राजीव कुमार साह वारसलीगंज (गणेश मंदिर के नजदीक) के रहने वाले थे. साह लाेहिया पुल के ठीक नीचे कलाली गली स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने स्टाफ विकास कुमार गुप्ता की बाइक पर बैठक कर घर लौट रहे थे.
हाथ में झोला रहने की वजह से गुड़हट्टा चौक से ही दो बाइक सवार उनके पीछे पड़ गये और काजीचक में छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश झोला लेकर हवाई फयरिंग करते हुए हसनगंज के रास्ते फरार हो गये.
स्टाफ विकास स्थानीय लोगों की मदद से मालिक राजीव को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचा. लेकिन इससे पहले ही राजीव की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बड़े भाई किशोर व राजेश भी अस्पताल पहुंचे. मौके पर पहुंचे सीटी एसपी व डीएसपी मौके पर पहुंच स्टाफ विकास व भाइयों के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना स्थल से दो कारतूस व तीन खोखा बरामद
मायागंज अस्पताल में घटना की जानकारी लेने के बाद सिटी एसपी मौका ए वारदात पर पहुंचे और वहां लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस व तीन खोखा भी बरामद हुआ है.
कारणों को तलाशनी में जुटी पुलिस
पुलिस ने दो बिंदुओं पर घटना की जांच शुरू की है. इसमें एक छिनतई है, तो दूसरा रंजिश. पुलिस का मानना है कि छिनतई तो प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है मगर, आपसी रंजिश में हत्या होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.