सबौर : लगातार घना कोहरा छाने और बादलों की लुकाछिपी से सोमवार को भी ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
28 दिसंबर तक न्यूनतम पारा लुढ़क कर 4-5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी एवं पश्चिमी हवा 6 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं.
अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. सोमवार को भागलपुर व आसपास का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 7.5 डिग्री दर्ज किया गया.