भागलपुर : घोघा रेलवे फाटक के पास सोमवार की शाम मालगाड़ी से एक भैंसा टकरा गया. इसके चलते भागलपुर-साहिबगंज रेल सेक्शन के डाउन लाइन पर 40 मिनट तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा. सूचना मिलने पर गैंग मैन व ट्रैक मैन पहुंचकर भैंसा को हटाया गया. इसके बाद परिचालन शुरू हुआ.
शाम 4:20 के करीब हावड़ा के लिए भागलपुर से मालगाड़ी खुली. इसके ठीक 20 मिनट बाद घोघा रेल फाटक के नजदीक एक भैंसा पटरी पर आ गया और मालगाड़ी से टकरा गया. हालांकि, मालगाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. रफ्तार तेज रहने से मालगाड़ी सुरक्षित निकल गया, लेकिन भैंसा के परखच्चे उड़ गये. मृत भैंसा को ट्रैक पर से हटाने तक रामपुरहाट पैसेंजर सबौर व इंटरसिटी भागलपुर में रुकी रह गयी.