भागलपुर: शहर के प्रथम नागरिक महापौर दीपक भुवानियां के वार्ड 19 में भी लोग नगर निगम की सुविधा से वंचित हैं. मोहल्ले के कई हिस्से में साफ-सफाई नहीं होती है. बड़ी संख्या में लोग पेयजल संकट की समस्या से भी त्रस्त हैं.
लोगों की शिकायत है कि वार्ड की जजर्र सड़कों और नालों की मरम्मत या नया निर्माण नहीं हुआ है. यही कारण है कि थोड़ी सी बारिश में भी नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. नाले की उड़ाही भी समय पर नहीं की जाती है.
इसके अलावा नगर निगम की ओर से जलापूर्ति के लिए मोहल्ले में नया पाइप नहीं बिछाया गया है, इस कारण लोगों को निजी चापाकल या बोरिंग पर निर्भर रहना पड़ रहा है. मरम्मत के अभाव में ज्यादातर सरकारी चापाकल खराब पड़े हैं. हालांकि लोगों ने वार्ड के सभी मोहल्ले के मुहाने व गलियों में वेपर लाइट लगाने की सराहना भी की.