सबौर: आसपास के जिलों में बारिश हो रही है लेकिन भागलपुर में नहीं. कटिहार, मुंगेर, पूर्णिया, किशनगंज आदि जिलों में बारिश हो रही है. बारिश से किसान खुश हैं. वहीं भागलपुर और आसपास के किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है.
हाल के दिनों में प्री मानसून और मई माह में बारिश के दशक रिकार्ड टूटा. लेकिन भागलपुर की धरती की प्यास नहीं बुझ पायी. मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.5, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 86 प्रतिशत आद्र्रता के साथ 7.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चल रही है.
नौ से हो सकती है वर्षा
बीएयू के मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में 9 से 11 जून तक बारिश होने की संभावना है. इसमें 11 जून को ज्यादा बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 से 34 एवं न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.