भागलपुर : इन दिनों नगर निगम की व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. एक व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जाता है तो दूसरी व्यवस्था बिगड़ जाती है. नगर निगम की ओर से जहां शहर की रोशनी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सका है और अब रोशनी शाखा कार्यालय में ही चोरों ने सेंध लगा दिया.अब रोशनी शाखा प्रभारी को यह मालूम नहीं हो पा रहा है कि यहां से क्या-क्या चोरी हुई.
Advertisement
रोशनी शाखा में चोरों ने लगायी सेंध बोले कर्मी : नहीं पता क्या हुई चोरी
भागलपुर : इन दिनों नगर निगम की व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. एक व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जाता है तो दूसरी व्यवस्था बिगड़ जाती है. नगर निगम की ओर से जहां शहर की रोशनी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सका है और अब रोशनी शाखा कार्यालय में ही चोरों ने सेंध लगा दिया.अब […]
रविवार को रात्रि में घूरनपीर बाबा मजार के बगल में स्थित रोशनी शाखा कार्यालय में अज्ञात चोरों ने तोड़-फोड़ किया. चोर सैंडिस कंपाउंड-जयप्रकाश उद्यान की ओर से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे. जबकि खिड़की के पास फाइल व अन्य सामान से भरा अलमीरा था. इसे हटाकर चोर अंदर घुस गये. रोशनी शाखा में रखे सामान को इधर-उधर कर दिया था.
फाइल चोरी होने का था डर, बचने से मिली राहत: रोशनी शाखा प्रभारी प्रदीप झा ने बताया कि सबसे अधिक डर फाइल चोरी होने का डर था. जब फाइलों की जांच की गयी, तो वह सुरक्षित मिला. अब तक किसी तरह की चोरी की जानकारी नहीं मिल पा रही है.
दो बार थाना का लगाया चक्कर, नहीं करा सके रिपोर्ट दर्ज: नगर निगम के रोशनी शाखा प्रभारी प्रदीप झा दो बार आदमपुर थाना गये. एक बार चोरी हुए सामान की लिस्ट मांगी गयी, ताकि सनहा दर्ज किया जा सके. जब दूसरी बार सनहा दर्ज कराने पहुंचे, तो उनके कार्यालय की पोजिशन को जानकर तिलकामांझी थाना जाने को कहा गया. इसके बाद वे तिलकामांझी थाना नहीं पहुंचे. प्रदीप झा ने बताया कि अधिक शाम होने के कारण तिलकामांझी नहीं गये. मंगलवार को तिलकामांझी थाना में रिपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement