भागलपुर : भागलपुर जिले में प्रारंभिक कक्षा में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 20 करोड़ 71 हजार रुपये का फंड जारी कर दिया है. परिषद को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये मांगपत्र के आधार पर नवंबर माह के वेतन भुगतान के लिए राशि दी गयी है.
Advertisement
नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 20 करोड़ आवंटित
भागलपुर : भागलपुर जिले में प्रारंभिक कक्षा में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 20 करोड़ 71 हजार रुपये का फंड जारी कर दिया है. परिषद को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये मांगपत्र के आधार पर नवंबर माह के वेतन भुगतान के लिए राशि दी […]
परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार ने जिला शिक्षा कार्यालय को निर्देश दिया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से सामंजस्य स्थापित कर शिक्षकों को शीघ्र वेतन भुगतान किया जाये. साथ ही 10 दिसंबर तक वेतन भुगतान की सूचना पटना मुख्यालय को दिया जाये. शिक्षकों को वेतन बिहार सरकार व केंद्र सरकार के समग्र शिक्षा अभियान फंड से दिया जाता है. जारी किये गये फंड में सिर्फ समग्र शिक्षा अभियान का हिस्सा है.
इनमें 17 करोड़ रुपये जेनेरल केटेगरी, 83 लाख रुपये एससी कैटेगरी, 1.39 करोड़ रुपये एसटी कैटेगरी के कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए हैं. राज्य के 38 जिले के लिए परियोजना परिषद ने सात अरब 89 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. इनमें बिहार सरकार की भी हिस्सेदारी है. पड़ोसी जिला बांका के लिए 14 करोड़ जारी किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement