भागलपुर: पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों को अब धन निकालने व जमा कराने में काफी सहूलियत होगी. बैंकों के तर्ज पर प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. उपभोक्ता देश के किसी कोने में लेन-देन कर सकेंगे.
प्रधान डाकघर को कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) से जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है. तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. खाताधारियों से केवाइसी भराने का काम भी शुरू हो गया है. खाताधारियों के हस्ताक्षर का नमूना भी लिया जा रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि वे अपने-अपने हस्ताक्षर का वेरिफिकेशन करा लें, ताकि आगे चल कर लेन-देन में असुविधा नहीं हो. डाक कर्मचारियों ने खातों का मिलान भी शुरू कर दिया है. साथ ही खातों का बैलेंस चेक भी होने लगा है. निरीक्षण के बाद यह सेवा जल्द चालू हो जायेगी. डाक अधीक्षक दिलीप कुमार झा व पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि प्रधान डाकघर को सीबीएस से जोड़ने की योजना को मूर्तरूप देने के लिए कर्मचारी दिन-रात जुटे हैं. काम अंतिम चरण में है. कोर बैंकिंग सेवा शुरू होने से पहले खाताधारी अपने खाते के लिए केवाइसी फॉर्म को भर कर अवश्य जमा करें. उन्होंने कहा कि केवाइसी करना और हस्ताक्षर वेरिफिकेशन जरूरी है.
जल्द जारी होगा एटीएम कार्ड . प्रधान डाकघर के कोर बैंकिंग से जुड़ने के बाद खाताधारियों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि एटीएम मशीन का लगना तय हो गया है. इसके लिए जगह भी चिह्न्ति कर ली गयी है. एटीएम के लिए कमरा बनाने का काम भी दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधान डाकघर के परिसर में ही एटीएम लगेगा.
खाताधारकों का केवाइसी फॉर्म भराना शुरू हो गया है. हस्ताक्षर का नमूना भी लिया जा रहा है. खाताधारकों को चाहिए कि अपने खाते का हस्ताक्षर का वेरिफिकेशन करा लें, अन्यथा आगे लेन-देन में उन्हें असुविधा होगी.
एसकेपी सिन्हा, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर