भोपाल के डैम से बुधवार को बरामद हुआ था भागलपुर के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र नयन का शव
Advertisement
देर रात आदमपुर पहुंचा छात्र नयन का शव
भोपाल के डैम से बुधवार को बरामद हुआ था भागलपुर के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र नयन का शव फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या मान कर रही है सभी बिंदुओं की जांच , पोस्टमार्टम से हत्या या आत्महत्या, पता चलेगा नयन का शव पहुंचने के बाद मोहल्ले में छाया मातम भागलपुर : मध्य प्रदेश के भोपाल […]
फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या मान कर रही है सभी बिंदुओं की जांच , पोस्टमार्टम से हत्या या आत्महत्या, पता चलेगा
नयन का शव पहुंचने के बाद मोहल्ले में छाया मातम
भागलपुर : मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूटी ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहे भागलपुर स्थित आदमपुर निवासी नयन का शव बुधवार शाम कॉलेज के ही पास हथाईखेड़ा डैम से बरामद हुआ था. नयन का शव लेकर उसके शिक्षक पिता जितेंद्र भारद्वाज शनिवार देर रात करीब 11 बजे आदमपुर घाट रोड स्थित स्मृति भवन पहुंचे. नयन का शव उसके घर पहुंचते ही पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया.
उधर, भोपाल स्थित पिपलानी पुलिस ने इस संबंध में प्रभात खबर को बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नयन की मौत का आत्महत्या मान कर ही वे लोग जांच कर हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात आने पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. पिछले दिनों दुर्गा पूजा की छुट्टियों में नयन अपने घर आया था. लेकिन फाइनल इयर प्रैक्टिकल परीक्षा होने की वजह से वह विजयादशमी के दिन ही भागलपुर से भोपाल चला गया. नयन के भाई ने बताया कि नयन हमेशा उससे सभी सुख और दुख की बातों को साझा करता था.
पर हाल में किसी भी तरह की परेशानी के बारे में उसने नहीं बताया. पूजा में घर आने के दौरान वह काफी खुश था.
बुधवार से पूर्व भी नयन से परिवार के लोगों की फोन पर बातचीत भी हुई थी, लेकिन कभी न तो किसी परेशानी के बारे में बताया और न ही परेशान दिखा. इधर, पिपलानी पुलिस से फोन पर हुई बात में उन्होंने बताया कि टीआइटी कॉलेज में हुए उपद्रव के बारे में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement