27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत से एक दिन पहले ही कर दिया महिला का पोस्टमार्टम!

भागलपुर : पोस्टमार्टम को लेकर पहले पुलिस की लापरवाही सामने आती रही है, लेकिन इस बार मामला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की पोस्टमार्टम को लेकर लापरवाही का है. दो माह पूर्व रजौन थाना क्षेत्र की एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. […]

भागलपुर : पोस्टमार्टम को लेकर पहले पुलिस की लापरवाही सामने आती रही है, लेकिन इस बार मामला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की पोस्टमार्टम को लेकर लापरवाही का है. दो माह पूर्व रजौन थाना क्षेत्र की एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.

मौत के बाद बरारी पुलिस को पीआइ (पुलिस इंफॉर्मेशन) दिया गया. मामले में बरारीथाना की पुलिस ने महिला के पति का बयान दर्ज कर अगले दिन ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हैरत की बात यह है कि मेडिकल कॉलेज द्वारा बनायी गयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत से पूर्व ही महिला का पोस्टमार्टम करा दिया गया. महिला सरकारी कर्मी थी.
अब सरकारी दस्तावेज समेत अन्य मुआवजा के प्रावधान के तहत मिलने वाले लाभ के लिए मृतका के परिजन सरकारी दफ्तरों और अस्पताल प्रबंधन का चक्कर लगा रहे हैं. मृतका के परिजनों द्वारा मामले से संबंधित सभी दस्तावेज प्रभात खबर अखबार को मुहैया कराया गया. दस्तावेजों की जब पड़ताल की गयी, जिसमें मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग (फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग) के डॉक्टर की लापरवाही की बात सामने आयी है.
क्या था मामला : रजौन थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी महिला बिनोद बाला सिन्हा को एक ट्रक ने रौंद दिया था. महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. पति घायल महिला को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान देर शाम महिला की मौत हो गयी. मामले में बरारी पुलिस ने मृतका के पति का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या कहता है विभाग का पोस्टमार्टम रिपोर्ट :
24 अगस्त 2019 – 12:20 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
24 अगस्त 2019 – 12:30 बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया.
24 अगस्त 2019 – इसी तिथि को डॉ जयंत कुमार द्वारा पाेस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर उसपर उन्होंने हस्ताक्षर किया. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर लगी मुहर पर विभाग द्वारा 26 अगस्त 2019 की तिथि को अंकित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें