भागलपुर : बाइपास रोड समय से पहले टूटने से कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड हैरत में है. बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के दिल्ली की एक एजेंसी से बाइपास पर चलने वाले वाहनों के लोड का आकलन करवाया है. दिल्ली की एजेंसी भागलपुर में सप्ताह भर रुक कर आकलन किया है. इसके तहत यह मुआयना किया गया है कि बाइपास रोड से किस तरह की और कितने चक्कों वाली गाड़ियां रोजाना गुजर रहीं.
Advertisement
एजेंसी ने किया बाइपास पर ओवरलोड का अाकलन
भागलपुर : बाइपास रोड समय से पहले टूटने से कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड हैरत में है. बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के दिल्ली की एक एजेंसी से बाइपास पर चलने वाले वाहनों के लोड का आकलन करवाया है. दिल्ली की एजेंसी भागलपुर में सप्ताह भर रुक कर आकलन किया है. इसके तहत यह मुआयना किया […]
लोड आकलन की रिपोर्ट जल्द आयेगी. एजेंसी के अनुसार ओवरलोड वानहों के चलने की रिपोर्ट आयी, तो इस पर मैनेजमेंट एक्शन लेगा. दरअसल, जीआर कंपनी इस बात से हैरत में है कि मजबूत कार्य के बाद भी सड़क कैसे टूट सकती है.
छठ के बाद शुरू होगा रोड के टूटे हिस्से पर लेयर चढ़ाने का काम : जीआर कंपनी के अधिकारी के अनुसार छठ के बाद बाइपास व इसके सर्विस रोड के टूटे हिस्से पर एक लेयर चढ़ाने का काम करायेगा. कार्य एजेंसी की ओर से तैयारी की जा रही है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के बरारी स्थित प्लांट को उपयोग में लायेगा. एजेंसी के अनुसार रोड का मेंटेनेंस हो रहा है.
बाइपास समेत सर्विस रोड गड्ढों में तब्दील : बाइपास पर आये दिन लग रहे जाम की वजह से लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं. रोजाना घंटों स्कूल बसें फंस रहे हैं. बाइपास समेत सर्विस रोड कई जगहों पर तो गायब हैं. लोगों को घूमकर दूसरी तरफ से आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सर्विस रोड जहां पर है वहां पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. एनएच विभाग ने बायपास तो बना दिया पर अभी तक लोगों के लिए वह सुविधाजनक नहीं हो पाया है. बायपास के दोनों तरफ बनी सर्विस रोड के हालात तो ऐसे हैं कि उस पर चलना मुश्किल हो गया है. इसके कारण लोग बायपास पर ही गलत दिशा से चलने को मजबूर हैं. हंसडीहा मार्ग के क्रॉसिंग प्वाइंट पर तो सर्विस रोड ही गायब है. इसके अलावा जहां पर बने भी हैं उनकी भी हालात जर्जर हैं.
सर्विस रोड के फोर लेन होने से मिलेगी राहत : बाइपास पर अंडरपास के अलाॅइनमेंट पर रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम के समाधान की कोई कोशिश नहीं हो रही है. सर्विस रोड को फोरलेन करने पर ही लोगों काे राहत मिल सकती है. अभी सर्विस रोड दोनों तरफ सात-सात मीटर चौड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement