नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन से दक्षिण ऑटो स्टैंड के पास बुधवार को पुलिस ने दो लाख के जाली नोट के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के सरवेजपुर निवासी हाजीपुद्दीन, नवगछिया पुलिस जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव निवासी जयशंकर कुमार के पुत्र शैलेश कुमार व खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा गांव के संजय मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोटों की खेप पश्चिम बंगाल से नवगछिया आ रही है.
Advertisement
दो लाख के जाली नोट के साथ तीन तस्कर धराये
नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन से दक्षिण ऑटो स्टैंड के पास बुधवार को पुलिस ने दो लाख के जाली नोट के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के सरवेजपुर निवासी हाजीपुद्दीन, नवगछिया पुलिस जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव निवासी जयशंकर […]
नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो हजार रुपये के 102 नोट यानी दो लाख चार हजार रुपये बरामद किये गये. हाजीपुद्दीन के पास दो हजार के 50 नोट, संजय और शैलेश के पास से दो हजार के 52 नोट थे. नकली नोटों की फिनिशिंग ऐसी की गयी है कि कोई भी धोखा खा सकता है.
दो को कर दी थी डिलीवरी, गोनरचक के सर्वेश, उसकी पत्नी और अखिलेश को देने थे नोट
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मालदा निवासी हाजीपुद्दीन जाली नोट के धंधे का मुख्य एजेंट है. वह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर नवगछिया में विभिन्न जगहों पर डिलीवरी करता था. उसने अठगामा के संजय और खगड़ा के शैलेश कुमार को नकली नोटों की डिलीवरी कर दी थी.
बचे हुए दो हजार के 50 नोटों की डिलीवरी गोनरचक निवासी अखिलेश मंडल, सर्वेश मंडल और उसकी पत्नी को करनी थी. दोनों को सूचना दे दी गयी थी. वे आने वाले ही थे, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
हाजीपुद्दीन ने गिरफ्तार होने के बाद शैलेश और संजय के नाम बताये. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस सर्वेश, अखिलेश और सर्वेश की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों से गहन पूछताछ की तो एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
कहती हैं एसपी
नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई नवगछिया पुलिस के लिए उपलब्धि है. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement