भागलपुर : नाथनगर उप चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. क्षेत्र में छोटी-छोटी सभा हो रही है. बैठकों का भी दौर जारी है. रविवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह और विधान पार्षद ललन सराफ के नेतृत्व में जगदीशपुर में लोकनाथ उच्च विद्यालय हॉल में समीक्षा बैठक हुई.
Advertisement
प्रचार तेज, बैठकों का दौर जारी
भागलपुर : नाथनगर उप चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. क्षेत्र में छोटी-छोटी सभा हो रही है. बैठकों का भी दौर जारी है. रविवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह और विधान पार्षद ललन सराफ के नेतृत्व में जगदीशपुर में लोकनाथ उच्च विद्यालय हॉल में समीक्षा बैठक […]
इसमें पार्टी प्रत्याशी लक्षमीकांत मंडल की जीत की रणनीति बनी. बैठक में विधायक गोपाल मंडल, कंचन गुप्ता,रवींद्र सिंह, विजय सिंह, दीपक भुवानियां सहित एनडीए घटक दल के सदस्य मौजूद थे.
प्रभारी मंत्री ने किया जनसंपर्क: रविवार को सूबे के भवन निर्माण सह भागलपुर के प्रभारी मत्री अशोक चौधरी ने नाथनगर विधान सभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान जारी रखा. उनके साथ डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, किशनपुर में जिला परिषद उपाध्यक्ष आरती यादव, प्रदीप यादव, एमएलसी मनोज यादव आदि थे.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
सबौर. जदयू के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह शरीक हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे की सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में आयी प्रलयंकारी बाढ़ में घर-घर सहायता पहुंच रहा है.
कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के बीच जाकर उनकी समस्या का समाधान करें. उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद किया. मौके पर गोपाल मंडल, शिव शंकर निषाद, विजय कुमार सिंह आदि ने हिस्सा लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने किया प्रचार
पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने पार्टी प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में आम लोगों से वोट मांगा.
वंचित समाज पार्टी ने चलाया जनसंपर्क
वंचित समाज पार्टी ने नाथनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की प्रत्याशी डॉली कुमारी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहनदास, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध मंडल ने सबौर के बहादुरपुर, झुरखुरिया, बाबूपुर आदि गांव में लोगों से पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.
देर रात पहुंचे तेजस्वी, आज रोड शो
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार देर रात भागलपुर पहुंचे. उनके आगमन पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात तक कार्यकर्ताओं से मिले और फिर उन्होंने सोमवार को आयोजित होने वाले रोड शो व चुनावी सभा पर चर्चा की.
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को 12 बजे से रोड शो नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के श्रीरामपुर, गोसाइदासपुर, हरिदासपुर, मथुरापुर, भतौड़िया, मिर्जापुर,नूरपुर, करैला, डाटबाट होते हुए खीरीबांध होते हुए बलुआचक तक जायेगी. वह राजद प्रत्याशी राबिया खातून के पक्ष में तीन बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस आशय की जानकारी राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement