भागलपुर : भागलपुर व आसपास क्षेत्रों में बाढ़ की विभीषिका से हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. अपना घरबार डूब जाने के बाद बाढ़पीड़ित शिविर में या जहां-तहां शरण लिये हुए हैं. उनकी इस पीड़ा को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ चिकित्सक आगे आये. उनकी शारीरिक व मानसिक रोगों को कम करने के लिए अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
आइएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह के सुझाव पर शहर के विभिन्न विभाग के चिकित्सकों ने बाढ़पीड़ितों को नि:शुल्क परामर्श देने का निश्चिय किया. जहां-तहां फंसे बाढ़पीड़ितों को सरकारी अस्पताल आना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उनकी चिकित्सा के लिए मोबाइल नंबर दिया है. वरिष्ठ फिजिशियन व टीबी विशेषज्ञ डॉ डीपी सिंह ने सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर 9534522071, 9431278049, पूर्व भागलपुर आइएमए अध्यक्ष वरिष्ठ फिजिशियन डॉ हेमशंकर शर्मा ने 8521111952, एएनटी विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह ने 9431095551, डॉ एससी झा ने 9431215627, 7004609520, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ ने 9939912652, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार ने 9431277580, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना झा ने 9199204691, 9431213795, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रोमा यादव ने 9430872715, डॉ विनय झा ने 9931612361, हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ संजय निराला ने 9472329390, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज मनस्वी ने 8877904612 अपना मोबाइल नंबर जारी किया है.