भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दो साल से अधिक समय से सेवा दे रहे शिक्षकों का अब तक सेवा संपुष्टि नहीं की गयी है. बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष की है. विवि को वर्ष 2017 में बीपीएससी से विभिन्न विषयों में शिक्षक मिले थे. ऐसे कई विषय के शिक्षक व शिक्षिका हैं, जो दो-तीन वर्ष सेवा दे रहे हैं. सेवा संपुष्टि नहीं होने से उच्च शिक्षा में ओरियंटल कार्यक्रम में भाग लेने से वह वंचित हो रहे हैं.
Advertisement
टीएमबीयू में सेवा दे रहे शिक्षकों को दो साल बाद सेवा संपुष्टि नहीं
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दो साल से अधिक समय से सेवा दे रहे शिक्षकों का अब तक सेवा संपुष्टि नहीं की गयी है. बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष की है. विवि को वर्ष 2017 में बीपीएससी से विभिन्न विषयों में शिक्षक मिले थे. ऐसे कई विषय के शिक्षक व […]
बैंक लोन देने से मना कर रहा है. यही नहीं चार साल में उन शिक्षकों को प्रमोशन मिलना है. कुछ शिक्षकों की सेवा तीन साल पूरी हो चुकी है. ऐसे में विवि की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. हालांकि कई कॉलेज ने उन शिक्षकों की गोपनीय रिपोर्ट विवि को भेज दी है. बावजूद इसके सेवा संपुष्टि नहीं की जा सकी है.
नेशनल पेंशन स्कीम के तहत उनका खाता तक नहीं खुलवाया गया है. सरकार से जारी पत्र में सेवा देने के अगले माह से ही अंशदान के रूप में कटौती कर पेंशन स्कीम के तहत जमा करने का निर्देश है, लेकिन अब तक विवि से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. शिक्षकों ने बताया कि दो से तीन साल होने जा रहा है, लेकिन नियमपूर्वक सेवा संपुष्टि विवि से नहीं की गयी है.
ऐसे में शिक्षकों से जुड़ी कई योजनाओं से वंचित हो रहे हैं. विवि प्रशासन के अधिकारी को आवेदन दिया गया, लेकिन इस दिशा में विवि से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कुलपति सात दिनों के अंदर फाइल निष्पादन करने का दावा कर रहे हैं. सेवा नियमितीकरण नहीं करने से शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है.
25 दिन बाद भी बीएन कॉलेज को नहीं मिल पाया प्रभारी प्राचार्य
भागलपुर. बीएन कॉलेज को 25 दिन बाद भी प्रभारी प्राचार्य नहीं मिल पाया है. पीजी जूलॉजी विभाग के हेड प्रो अशोक ठाकुर प्रभारी प्राचार्य के रूप में सेवा दे रहे हैं. विवि शिक्षक संगठन भुस्टा के अध्यक्ष प्रो दयानंद राय व प्रो जगधर मंडल ने विवि के कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा कि करीब एक माह बीतने जा रहा है. कॉलेज को प्रभारी प्राचार्य नहीं मिलना दुखद है. विवि प्रशासन को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. भुस्टा इस लेट-लतीफी की निंदा करता है.
टीएमबीयू कर्मियों को नवंबर से मिल सकता है सातवां वेतनमान
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मियों को सातवां वेतनमान के लिए दो माह और इंतजार करना पड़ सकता है. नवंबर से सातवां वेतनमान के तहत भुगतान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार सितंबर व अक्तूबर का वेतन भुगतान पहले की तरह ही किया जायेगा. विवि के बजट की सरकार ने समीक्षा की है. बजट में थोड़ी बहुत त्रुटि मिलने पर सुधार कर लिया गया. वेतन भुगतान के लिए सितंबर व अक्तूबर की फाइल बढ़ जाने से सातवां वेतनमान नहीं हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement