भागलपुर: वॉलीबॉल व एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. अगस्त के तीसरे सप्ताह से साहू परवत्ता उच्च विद्यालय में राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र ( एकलव्य) आरंभ होने की संभावना है. इस संबंध में मुख्यालय से जिला खेल विभाग को पत्र मिल गया है. वित्तीय वर्ष के लिए राशि का आवंटन जिलाधिकारी कोष में आ चुका है. सूत्रों की मानें, तो एकलव्य आरंभ होने में कुछ प्रक्रिया बाकी रह गयी है.
जिलाधिकारी के यहां एकलव्य संचालन के लिए फाइल भेजना बाकी है. फाइल पर जिलाधिकारी का अनुमोदन होने के साथ ही एकलव्य केंद्र संचालित हो जायेगा. आवंटन की राशि नहीं मिलने व एकलव्य कोच व एकलव्य संचालन कर्ता के आपसी मतभेद के कारण तुलसीपुर जामुनिया हाई स्कूल खरीक स्थित एकलव्य बंद हो गया था और पिछले डेढ़ साल से एकलव्य बंद रहा. मामला बिगड़ने पर तत्कालीन खेल पदाधिकारी बलबीर यादव ने हस्तक्षेप करते हुए जिलाधिकारी व मुख्यालय को पत्र भेज कर एकलव्य बंद होने की सूचना से अवगत कराया. आखिरकार मुख्यालय ने साहू परवत्ता उच्च विद्यालय में एकलव्य केंद्र खोलने पर अपनी सहमति जतायी. एकलव्य में सूबे के अलग-अलग जिलों के खिलाड़ी रहते हैं. उन्हें प्रशिक्षित कोच के द्वारा वॉलीबॉल व एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाता है.
जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि अगस्त में एकलव्य आरंभ हो जाये. इसके लिए जो प्रक्रिया बाकी है, उसे जल्द पूरा कर किया जायेगा. सरकार से एकलव्य के लिए राशि का आवंटन भी मिल चुका है. नये एकलव्य केंद्र पर खेल सामग्री भी पहुंच चुकी है. बाकी खेल सामग्री भी जल्द पहुंच जायेंगी.