27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के व्यवहार को बनायेंगे स्मार्ट योजना को लेकर करेंगे जागरूक

शहर को सुंदर बनाने के सवाल पर सीइओ पद पर इंटरव्यू दे रहे अभ्यर्थी ने कहा भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के सीइओ, सीएफओ शीर्ष पद समेत 10 अलग-अलग पदों के लिए सोमवार को प्रमंडलीय कार्यालय में दोपहर बाद से इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों ने सीइओ पद पर आये […]

शहर को सुंदर बनाने के सवाल पर सीइओ पद पर इंटरव्यू दे रहे अभ्यर्थी ने कहा

भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के सीइओ, सीएफओ शीर्ष पद समेत 10 अलग-अलग पदों के लिए सोमवार को प्रमंडलीय कार्यालय में दोपहर बाद से इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों ने सीइओ पद पर आये अभ्यर्थियों से भागलपुर को स्मार्ट बनाने को लेकर विजन, पहले किन-किन प्रोजेक्ट में काम करने व किस प्रोजेक्ट में सबसे अधिक रुचि होने के बारे में कई सवाल किये.
इन सवालों पर एक अभ्यर्थी ने जवाब दिया कि लोगों के व्यवहार को स्मार्ट बनायेंगे. स्मार्ट शहर का लुक बदलने में लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे. पहले भी सरकार स्तर से कई योजनाएं चल रही हैं. स्मार्ट सिटी में और अधिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनायी जाती हैं. भागलपुर शहर एेतिहासिक है.
गंगा के किनारे होने के नाते यहां पर टूरिजम की अपार संभावनाएं हैं. पड़ोस में कहलगांव के विक्रमशिला भग्नावेष होने के कारण यहां पर टूरिज्म से जुड़ी योजनाएं काफी सफल होंगी. इंटरव्यू बोर्ड में कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, निदेशक सह डीएम प्रणव कुमार, सीइओ सह नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी, टीएमबीयू के एक प्रोफेसर, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी राजेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
एचआर एजेंसी हैदाराबाद स्थित ग्रोथ मोड कंसलटिंग लिमिटेड ने अभ्यर्थियों की सूची शार्टलिस्ट की थी. कंपनी के सीइओ पद पर तीन अभ्यर्थी के इंटरव्यू हुए, इनमें दो अभ्यर्थी किसी अन्य स्मार्ट सिटी कंपनी में काम कर रहे हैं. इंटरव्यू में सीएफओ पद पर तीन, सीनियर मैनेजर(तकनीक)पद पर चार, सीनियर मैनेजर पद पर तीन, कार्यपालक सहायक पद पर पांच, लेखापाल पद पर चार, ऑपरेटर पद पर चार, स्टेनोग्राफर पद पर एक सहित कुछ और पद पर अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें