बिहपुर : बिहपुर जमालपुर पंचायत के वार्ड सात में दिव्यांग विनय शर्मा के घर बुधवार को वार्ड नौ निवासी संतोष मंडल की हत्या मामले में मुख्य आरोपित मनीष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर के वर्मा सेल टावर चौक के पास बुधवार की शाम ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गुरुवार को उसे जेल भेज दिया.
Advertisement
संतोष हत्याकांड. दो के खिलाफ प्राथमिकी
बिहपुर : बिहपुर जमालपुर पंचायत के वार्ड सात में दिव्यांग विनय शर्मा के घर बुधवार को वार्ड नौ निवासी संतोष मंडल की हत्या मामले में मुख्य आरोपित मनीष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर के वर्मा सेल टावर चौक के पास बुधवार की शाम ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गुरुवार […]
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बुधवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और कुछ सबूत एकत्रित किये. मनीष शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया.
बताया जा रहा है कि विनय शर्मा के घर चौकी ठीक करने आये मनीष शर्मा की संतोष से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिससे गुस्से में आकर मनीष ने संतोष को गोली मार दी. गोली आवाज पर जब अमोल मंडल का पुत्र राहुल वहां पहुंचा तो संतोष की लाश देख भाग कर अपने घर चला गया. पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही शक के आधार पर राहुल को हिरासत में ले लिया था.
इधर मृतक संतोष के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें हाल निवासी बिहपुर के अजय शर्मा के पुत्र मनीष शर्मा और विनय शर्मा को नामजद आरोपित बनाया गया है. विनय शर्मा के घर ही मनीष शर्मा चौकी ठीक करने गया था.
उसी दौरान कुछ सहयोग के लिए घर से सटी विनय की दुकान पर बैठे संतोष मंडल व राहुल मंडल को वह बुला कर ले गया था. घर पहुंचने पर मनीष ने राहुल को कांटी लाने भेज दिया. इधर संतोष मंडल को उसने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद मनीष शर्मा मौके से फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement