17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 अगस्त से तीन सितंबर तक रहेगी रद्द हावड़ा-राजगीर पैसेंजर

भागलपुर :देवीपुर-रसलपुर के बीच तीसरी लाइन निर्माण से 19 दिनों का मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके चलते 53043 अप हावड़ा-राजगीर पैसेंजर 14 अगस्त से तीन सितंबर व 53044 डाउन राजगीर हावड़ा पैसेंजर को 15 अगस्त से चार सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. यह फैसला इस्टर्न रेलवे ने लिया है और इससे संबंधित जारी नोटिफिकेशन […]

भागलपुर :देवीपुर-रसलपुर के बीच तीसरी लाइन निर्माण से 19 दिनों का मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके चलते 53043 अप हावड़ा-राजगीर पैसेंजर 14 अगस्त से तीन सितंबर व 53044 डाउन राजगीर हावड़ा पैसेंजर को 15 अगस्त से चार सितंबर तक रद्द कर दिया गया है. यह फैसला इस्टर्न रेलवे ने लिया है और इससे संबंधित जारी नोटिफिकेशन जल्द ही भागलपुर रेलवे को मिल जायेगा.
हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर भागलपुर के रास्ते चलती है. हावड़ा से खुलने का समय दोपहर 11.10 बजे निर्धारित है, जो भागलपुर रात 10.50 बजे के करीब पहुंचती है. वहीं, यह ट्रेन डाउन में राजगीर से दोपहर 12.30 बजे चलती है, तो रात 9.17 बजे के करीब भागलपुर पहुंचती है.
आज से सवारी गाड़ियों के बदले चलेंगी डेमू ट्रेन : साहिबगंज-किऊल सहित मंदारहिल व बांका रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ियों के बदले डेमू ट्रेन शनिवार से चलेगी. डेमू के परिचालन के साथ इसका ट्रेन नंबर भी बदला हुआ रहेगा. वहीं, बोगियां नयी व डेमू की होगी. हालांकि, आगमन-प्रस्थान का समय और स्टॉपेज पहले की तरह रहेगा. यह नहीं बदलेगा. यानी, डेमू सवारी गाड़ी समय पर चलेगी और उसका स्टॉपेज वही रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें