भागलपुर: गोपालपुर प्रखंड के संत विनोबा उच्च विद्यालय तिनटंगा दियारा में राज्य सरकार ने राजकीय उच्च विद्यालय की स्थापना की है. इसमें 13 पद का सृजन किया गया है, जिसमें एक प्राचार्य, नौ शिक्षक, एक लिपिक व दो अनुसेवक के पद शामिल किये गये हैं. सरकार ने इन पदों पर नियुक्ति की भी स्वीकृति दे दी है.
भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि संत विनोबा उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सूची निर्देश के मुताबिक तैयार की जाये. इसके बाद इसे संबंधित निकाय को स्वीकृत पद के अंतर्गत सामंजन के लिए अनुशंसित करेंगे. शिक्षक के लिए स्वीकृत पद के विरुद्ध नियुक्ति नियमावली में निर्देशित अर्हता रखनेवाले वरीय प्रशिक्षित शिक्षक का चयन किया जायेगा. प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध नहीं रहने पर अप्रशिक्षित शिक्षक का चयन किया जायेगा. शिक्षकेतर कर्मचारी को वरीयता के आधार पर स्वीकृत पद के अंतर्गत चयन किया जायेगा. विभाग द्वारा स्थापित निदेश व परिपत्र के आलोक में प्राचार्य का चयन किया जायेगा. उक्त शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्ति नियमावली 2006 में अंकित प्रावधानों के आधार पर संबंधित नियोजन इकाई द्वारा शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. राशि की व्यवस्था गैर योजना की बचत राशि से की जायेगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा के विस्तार के लिए दुर्गम क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति व अतिपिछड़ा जाति को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह कदम उठाये गये हैं. भागलपुर के अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में अनुदानित विद्यालय संत विनोबा उच्च विद्यालय, तिनटंगा दियारा वर्ष 1983 में स्थापित हुआ था. यह विद्यालय इस क्षेत्र की लगभग 50 हजार आबादी को संपोषित करता है. सुदूर व दुर्गम होने के कारण इस विद्यालय के विकास को प्राथमिकता दी गयी.