ट्रेन रूट डायवर्ट का फैसला रद्द
Advertisement
पुराने रूट से चलेगी जनसेवा व अमरनाथ
ट्रेन रूट डायवर्ट का फैसला रद्द मुंगेर गंगा पुल होकर नहीं, जमालपुर किऊल के पुराने रूट पर ट्रेनों को चलाने का जारी हुआ नोटिफिकेशन भागलपुर : भागलपुर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस एवं मुजफ्फरपुर जाने वाली इंटरसिटी (जनसेवा एक्सप्रेस) का पहले रुट डायवर्ट कर मुंगेर गंगा पुल के रास्ते बेगूसराय व बरौनी होकर […]
मुंगेर गंगा पुल होकर नहीं, जमालपुर किऊल के पुराने रूट पर ट्रेनों को चलाने का जारी हुआ नोटिफिकेशन
भागलपुर : भागलपुर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस एवं मुजफ्फरपुर जाने वाली इंटरसिटी (जनसेवा एक्सप्रेस) का पहले रुट डायवर्ट कर मुंगेर गंगा पुल के रास्ते बेगूसराय व बरौनी होकर चलाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब ये दोनों ट्रेनें पुराने रूट पर ही चलेगी. रेलवे बाेर्ड के डिप्टी डायरेक्टर/कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा का जारी नोटिफिकेशन भागलपुर व जमालपुर रेलवे काे मिल गया है.
लखीसराय और जमुई के यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी: अमरनाथ और जनसेवा एक्सप्रेस को पुरानी रूट पर चलायी जाने के लिये गये फैसले के बाद से अब जमालपुर-किऊल-लखीसराय सेक्शन सहित जमुई के यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. जेडआरयूसीसी के सदस्य आशुतोष कुमार गुरुवार को रेल मंत्री से मुलाकात कर दो जिले के यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और मांग पत्र सौंपा. इस पर रेल मंत्री ने पुराने मार्ग से परिचालन कराने की सहमति दी.
वाइलेग को बढ़ावा देने का था उद्देश्य: मुंगेर गंगा नदी पर 2016 में रेल पुल चालू होने के बाद मुंगेर और दौलतपुर के बीच 710 मीटर लंबी वाइलेग का निर्माण कराया गया था. इस लाइन के निर्माण का उद्देश्य यह था कि भागलपुर से गंगा पार जाने के लिए गाड़ियां जमालपुर जंक्शन न जाकर सीधे मुंगेर होते हुए निकल जायेगी. इसके बाद पूर्व रेलवे ने भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस मुंगेर होकर चलाने के लिए बोर्ड को पत्र भेजा था. इस पर मंत्रालय की सहमति नहीं बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement