भागलपुर: अग्नि शमन विभाग के पास कर्मी और संसाधन की घोर कमी है. एक चालक के भरोसा पूरा विभाग चल रहा है. भागलपुर जिले की आबादी 30 लाख 32 हजार 226 के आसपास है. आबादी और क्षेत्रफल के अनुसार जिले में दो दर्जन दमकल की जरूरत है.
लेकिन यहां मात्र चार दमकल है. भागलपुर और सुल्तानगंज मेला क्षेत्र मिला कर बड़े-छोटे करीब दस हजार दुकान, गोदाम और प्रतिष्ठान हैं, जहां सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. इन दुकानों को विभाग नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन विभाग के पास कर्मचारियों को कमी है. इस कारण दस हजार दुकानों में विभागीय नोटिस का तामिला कैसे होगा?
होमगार्ड की ली जा रही सेवा
विभाग में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए छह होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षित किया गया है. उन्हीं दक्ष होमगार्ड के जवानों से फायरमैन का काम लिया जा रहा है. विभाग में 1990 के बाद नयी नियुक्तियां नहीं हुई है. जबकि बिहार अग्नि शाम सेवा से अलग होकर बना झारखंड अग्नि शाम सेवा में हर श्रेणी में बहाली हुई है.
2013 में सौ से अधिक घटनाएं
जिले में 2013 में आग लगी की सौ से अधिक घटनाएं घट चुकी है. ज्यादातर घटनाएं भागलपुर के शहरी इलाकों में घटी है. एक दमकल व एक चालक को सुल्तानगंज में रखा गया है. जबकि तीन दमकल व एक चालक को भागलपुर में रखा गया है. इस साल अब तक आग लगने की 50 से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं.