खरीक :खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी में विक्षिप्त महिला बीबी बेगम खातून (32) ने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान बुधवार की सुबह अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क खुदकुशी करने का प्रयास किया. महिला के शरीर का 80 फीसदी हिस्सा जल गया है. आग में झुलसी महिला जब घर से बाहर निकली, तो परिवार के लोगों ने घर के बरामदे पर कंबल डाल कर आग पर काबू पाया. तब तक पति मोहम्मद मनोवर बाजार से आ गया था.
Advertisement
विवाहिता ने किया खुदकुशी का प्रयास
खरीक :खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी में विक्षिप्त महिला बीबी बेगम खातून (32) ने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान बुधवार की सुबह अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क खुदकुशी करने का प्रयास किया. महिला के शरीर का 80 फीसदी हिस्सा जल गया है. आग में झुलसी महिला जब घर से बाहर निकली, […]
आनन-फानन में महिला को पति और ससुराल वालों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक ले गये. विवाहिता के पिता मोहम्मद फारूक और विवाहिता की मां ने बेटी को लेकर खरीक थाना पहुंच पुलिस को बयान दिया कि पति और ससुराल वालों ने उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया और मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.
गैस सिलिंडर से आग लगा कर जान मारने का प्रयास किया. विवाहिता के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पति, भैंसूर, सास बीबी बानो, गोतनी बीबी मानजो खातून और ननद बीबी गुड़िया खातून को नामजद किया है. विवाहिता के पिता ने कहा कि बुधवार की सुबह 10:00 बजे सूचना मिली कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने जला कर मारने का प्रयास किया है.
गुप्त सूचना पर जब पहुंचे, तो देखा कि बेटी का पूरा शरीर जला था. पूछताछ में बेटी ने बताया उसे चरित्रहीन होने का आरोप लगा कर ससुराल वालों ने गैस सिलिंडर से जला दिया है. ससुराल पक्ष के लोगों ने खरीक थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप को बताया की विवाहिता बेगम खातून मानसिक रूप से बीमार थी. उस पर शैतानी साया था.
विवाह के 13 साल हो गये. तकरीबन 8 से 10 बार घर से कभी भी बिना कुछ कहे सुने भाग जाती थी. बड़ी मुश्किल से खोज कर लाते थे. विवाहिता का अवैध संबंध पास के फूफा मोहम्मद छोटन से था. इस बात को लेकर परिवार में अनबन रहती थी. 18 दिन पहले इस बात को लेकर पूर्वी घरारी में पंचायत हुई थी, जिसमें विवाहिता का पिता, चाचा, भाई और अन्य रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत हुई थी.
पिता और भाइयों ने कहा था कि अब उसकी बेटी ठीक से रहेगी और घर से नहीं भागेगी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. रात में मीट भात खा कर पति-पत्नी और परिवार के लोग सोये थे. सुबह में महिला ने पति को चाय पिला कर सब्जी लाने बाजार भेजा. इस बीच उसने केरोसिन छिड़क कर कमरे के अंदर आग लगा ली.
आग जब धधकने लगी तब महिला जलती हुई घर से बाहर 15 फीट की दूरी पर बरामदे तक आयी. परिवार के लोगों ने कंबल और अन्य कपड़ों से महिला को ढ़का और आग पर काबू पाया. पति आनन-फानन में उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक पहुंचा. वहां से महिला के पिता ने बयान कराने खरीक थाना लाया. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. खरीक थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का 80 फीसदी हिस्सा जल चुका है.
ससुराल वालों ने बताया कि जब उसका पति इलाज के लिए मायागंज जा रहा था, तो लड़की के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों ने यमुनिया कब्रगाह के समीप पति को जबरन उतार जमकर पिटाई की. उस पिटाई से पति की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement