भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लाल बाग स्थित एक मकान में रिटायर्ड प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) आरके मिश्रा के 34 वर्षीय इकलौते बेटे दिव्य ओंकार का शव संदिग्ध हालत में मिला. शव को देखने और उससे आ रही दुर्गंध से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत बुधवार रात को ही हो […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लाल बाग स्थित एक मकान में रिटायर्ड प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) आरके मिश्रा के 34 वर्षीय इकलौते बेटे दिव्य ओंकार का शव संदिग्ध हालत में मिला. शव को देखने और उससे आ रही दुर्गंध से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत बुधवार रात को ही हो चुकी है.
घटना की जानकारी पाकर तिलकामांझी के प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचेऔर लोगों से पूछताछ की. जहां पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने परिजनों के भागलपुर पहुंचने के बाद घर का दरवाजा तोड़कर शव को निकालने की बात कही.
पड़ोस में रह रही मृतक की चचेरी बुआ ममता मिश्रा ने बताया कि बुधवार देर शाम दिव्य के घर का एसी खराब हो गया था. उसने घर आकर एसी ठीक कराने के लिए मिस्त्री को बुलाने की बात कही थी. उसी रात पड़ोस में रहनेवाले एक व्यक्ति ने डिहाइड्रेशन होने पर उसे ओआरएस का घोल पिलाया था. जानकारी के अनुसार युवक मानसिक तौर पर भी बीमार था, साथ ही वह लीवर में इंफेक्शन की बीमारी से भी जूझ रहा था.
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता आरके मिश्रा सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली में किसी प्राइवेट संस्थान में नौकरी करने लगे. वहीं, बड़ी बहन की शादी होने के बाद वह जयपुर में शिफ्ट हो गयी थी. पिता नौकरी की वजह से इन दिनों दिल्ली में रहते थे. वहीं, मृतक व उसकी मां सुनीता मिश्रा लाल बाग स्थित अपने घर में ही रहते थे. दस दिन पूर्व ही ओंकार की मां अपने पति के पास दिल्ली गयी थी. मौत होने की खबर सुनने के बाद मां-पिता ने दिल्ली से पटना के लिए शनिवार सुबह की फ्लाइट की टिकट ली है. शनिवार दोपहर मां-पिता के भागलपुर पहुंचने के बाद ही पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी.