भागलपुर : हाइ कोर्ट के निर्देश पर अब सदर अस्पताल में भी इंज्यूरी रिपोर्ट ऑन लाइन मिलनी शुरू हो जायेगी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने अस्पताल प्रभारी डाॅ एके मंडल को पत्र लिख जल्द से जल्द व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया है. जिसके बाद अस्पताल प्रभारी डाटा ऑपरेटर की तलाश में लग गये हैं. कई का चुनाव भी किया गया है. संभावना है कि जल्द ही यह सुविधा यहां आरंभ हो जायेगी. बता दें, जेएलएनएमसीएच अस्पताल में ऑन लाइन इंजरी रिपोर्ट देने की सुविधा आरंभ हो चुकी है.
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल में अब मिलेगी ऑन लाइन इंज्यूरी रिपोर्ट
भागलपुर : हाइ कोर्ट के निर्देश पर अब सदर अस्पताल में भी इंज्यूरी रिपोर्ट ऑन लाइन मिलनी शुरू हो जायेगी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने अस्पताल प्रभारी डाॅ एके मंडल को पत्र लिख जल्द से जल्द व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया है. जिसके बाद अस्पताल प्रभारी डाटा ऑपरेटर की तलाश में लग […]
कंप्यूटर व डाटा ऑपरेटर को दी जायेगी जिम्मेदारी : प्रभारी डॉ एके मंडल ने बताया हाइकोर्ट से निर्देश आया है. जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने इसे प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए पत्र दिया है. इसके लिए कंप्यूटर और डाटा ऑपरेटर की खोज जारी है.
नहीं लगाना होगा चक्कर : नयी व्यवस्था आरंभ होने के बाद मरीज के परिजनों व पुलिस को अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे. ऑन लाइन माध्यम से एक से दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर सीधे कार्यालय भेज दिया जायेगा. यहां से संबंधित व्यक्ति रिपोर्ट ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement