भागलपुर : जिले के मध्य व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 2.5 लाख बच्चों को किताब के पैसे नहीं मिलने पर जिला शिक्षा कार्यालय ने आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से शोकॉज किया है. साथ ही 31 मई तक जिले के छूटे बच्चों के अकाउंट में पुस्तक की राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिये हैं.
Advertisement
नहीं बांटे किताब के पैसे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से शोकॉज
भागलपुर : जिले के मध्य व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 2.5 लाख बच्चों को किताब के पैसे नहीं मिलने पर जिला शिक्षा कार्यालय ने आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से शोकॉज किया है. साथ ही 31 मई तक जिले के छूटे बच्चों के अकाउंट में पुस्तक की राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिये हैं. […]
कहा गया है कि अगर बच्चों के अकाउंट में पैसे नहीं भेजे गये, तो जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. बता दें कि सरकारी स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है. यहां पढ़ रहे पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यालय ने अब तक किताब के पैसे नहीं दिये.
जबकि पटना मुख्यालय से जिला शिक्षा कार्यालय को करीब चार लाख छात्रों के पैसे दे दिये गये हैं. बावजूद अब तक आठ प्रखंडों के 2.5 लाख से अधिक बच्चों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं किये गये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय का कहना है कि पटना से पैसे मिलने के बाद सभी स्कूलों के अकाउंट में किताब के पैसे ट्रांसफर कर दिये गये हैं. प्रधानाध्यापक इस राशि को छात्रों के अकाउंट में बैंक के माध्यम से करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement