भागलपुर : बरारी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तिलकामांझी-बरारी रोड पर 12 जगहों पर बैरिकेडिंग रहेगा. यहां पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी वाहन चालकों को रोकेंगे भी और टोंकेंगे. रोकने वाले वाहनों में बड़े वाहन(बस, ट्रैक्टर, ऑटो आदि)और दुपिहया व कार चालकों को टोकेंगे. उक्त रोड से होकर गुजरनेवाले वाहन चालकों को बैरिकेडिंग के बीच की सड़क पर पार्किंग पूरी तरह वर्जित होगी. अगर झूठ बोलकर रोड के किनारे रहनेवाले लोग घुस भी गये तो दो तरह की पार्किंग की सुविधा रहेगी.
किसी भी परिस्थिति में तुलसीनगर रोड(केएनएच अस्पताल मोड़) से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मोड़ तक सड़क किनारे किसी भ प्रकार के वाहन का पार्किंग नहीं होने देंगे. अगर सड़क पर वाहन पार्किंग करेंगे तो पुलिस चालान काटेगी. चालान का भुगतान नहीं किया तो वाहन सीधे संबंधित थाना चला जायेगा. पूरी व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सड़क को पूरी तरह खाली रखना है. इसका अनुपालन सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी करवाएंगे.
मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, कर्मी मतगणना कार्य के लिए निर्गत परिचय पत्र के साथ एक वाहन जाने की इजाजत होगी. वाहन को राजकीय पाॅलीटेक्निक कॉलेज बरारी के सामने अवस्थित बुनकर सेवा केंद्र के प्रांगण में लगाना होगा. सभी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी, प्राधिकृत व्यक्तियों के वाहन की पार्किंग के लिए राजकीय पाॅलीटेक्निक कॉलेज बरारी स्थित भवन के पीछे मैदान में पार्किंग स्थल निर्धारित है.