भागलपुर : भागलपुर-साहिबगंज रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से सामान्य हुआ, तो यात्रियों को राहत मिली. मंदारहिल रेलखंड पर डायवर्ट ट्रेनें सीधी रूट से गुजरी, तो वहीं इस रेलखंड की रद्द दर्जन भर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें निर्धारित समय से चलीं. लैलख-कहलगांव के बीच दोहरीकरण के लिए बिछायी गयी रेल लाइन के एनआइ […]
भागलपुर : भागलपुर-साहिबगंज रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से सामान्य हुआ, तो यात्रियों को राहत मिली. मंदारहिल रेलखंड पर डायवर्ट ट्रेनें सीधी रूट से गुजरी, तो वहीं इस रेलखंड की रद्द दर्जन भर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें निर्धारित समय से चलीं.
लैलख-कहलगांव के बीच दोहरीकरण के लिए बिछायी गयी रेल लाइन के एनआइ वर्क को लेकर 28 अप्रैल से 13 मई तक दर्जन भर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इस रेलखंड पर सुबह से शाम तक केवल दो ही ट्रेनें चल रही थी. इससे सबौर, कहलगांव, पीरपैंती, साहिबगंज के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
आज एडीआरएम करेंगे हंसडीहा रेल खंड का निरीक्षण : बुधवार को एडीआरएम भागलपुर आ रहे हैं. वह हंसडीहा रेल खंड का निरीक्षण करेंगे. वह स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से रूबरू होंगे. एडीआरएम सुबह भागलपुर आयेंगे और फिर रेलवे अधिकारियों के साथ हंसडीहा रवाना होंगे.