भागलपुर : शहर के चर्चित अपराधी रहमत कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विगत दो माह में रहमत कुरैशी ने लूटपाट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था. भागलपुर के मोजाहिदपुर, तातारपुर, हबीबपुर और बबरगंज थाना में रहमत के विरुद्ध 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. तातारपुर स्थित जैन मंदिर परिसर में किराना दुकान में लूटपाट फायरिंग और हबीबपुर में रिक्शा से जा रहे दो लोगों के साथ लूटपाट मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.
Advertisement
अपराधी रहमत कुरैशी गिरफ्तार
भागलपुर : शहर के चर्चित अपराधी रहमत कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विगत दो माह में रहमत कुरैशी ने लूटपाट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था. भागलपुर के मोजाहिदपुर, तातारपुर, हबीबपुर और बबरगंज थाना में रहमत के विरुद्ध 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. तातारपुर स्थित जैन मंदिर परिसर में किराना दुकान […]
रहमत की गिरफ्तारी को लेकर गठित विशेष टीम ने उसे गुरुवार देर रात सदर अस्पताल से गिरफ्तार किया था. उसके साथ पुलिस ने इम्तियाज को भी पकड़ा था,बाद उसे छोड़ दिया गया. एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता कर रहमत की गिरफ्तारी सहित जीरोमाइल थाना क्षेत्र में हाइवा ट्रक चालक से हुए लूटपाट मामले में हुई गिरफ्तारी की जानकारी दी.
एसएसपी ने बताया कि 19 मार्च 2019 को देर रात रहमत कुरैशी ने अपनी साथी साहिल उर्फ बबुआ और फरहान के साथ मिलकर हबीबपुर पंखा टोली से गुजर रहे दो अलग अलग लोगों के साथ लूटपाट की, जिसमें एक व्यक्ति से पांच हजार व दूसरे से 1600 रुपये, चांदी की चेन व एक चांदी की अंगूठी लूटी थी. दोनों ही मामले में एसएसपी ने अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. मामले में पुलिस ने पहले गनीचक निवासी साहिल उर्फ बबुआ को गिरफ्तार किया.
बबुआ ने मामले में फरहान और रहमत कुरैशी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी. उसके बाद पुलिस ने 29 अप्रैल को फरहान को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कई बार उसकी तलाश में रहमत के घर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की थी, पर उक्त घटना को अंजाम दिये जाने के बाद रहमत के अजमेरशरीफ भागने की सूचना मिली थी. पुलिस ने उसके पास से दो अपाची बाइक, 4300 रुपये नकद और लूटा गया चांदी का चेन बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि बरामद बाइकों का सत्यापन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement